सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
समाजवादी पार्टी जौनपुर की ओर से पार्टी संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती धरतीपुत्र दिवस के रुप में जिला कार्यालय पर मनाई गई। जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सपाजनों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जिला महासचिव आरिफ हबीब ने नेताजी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि साधारण किसान परिवार में जन्मे मुलायम सिंह यादव सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और सैनिक सम्मान को मजबूत करने वाले महान नेता थे। वे तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे। उनकी सरलता और संघर्ष उन्हें युगपुरुष बनाती है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मो. अरशद खान, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, प्रांतीय सदस्य दीपचंद राम, पूर्व प्रमुख रमापति यादव सहित विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।








