सामाजिक संस्था ने विद्यालय में किया पौधारोपण
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने मंगलवार को पौधरोपण का कार्यक्रम किया। अयोध्या मार्ग स्थित रज्जू भैया सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने 11 फलदार और छायादार वृक्ष लगाए। इस मौके पर छात्र छात्राओं को प्रकृति और पेड़ों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
जूनियर जेसी विंग के चेयरमैन आर्यन अग्रहरी ने बताया कि संस्था पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर जागरूकता और पौधरोपण के कार्यक्रम करती रहती है। इसी कड़ी में रज्जू भैया सरस्वती शिशु मंदिर में भी पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। छात्रों के हाथों से भी पौधरोपण कराया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने सभी से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चों को पर्यावरण और पेड़ों का महत्व बताया। कार्यक्रम संयोजक अर्पित गुप्ता ने सभी का आभार जताया।
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि, जेसी आदित्य गुप्ता, जेजे रौनक मोदनवाल, ऋषि अग्रहरि, निखिल गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सुमित गुप्ता मौजूद रहे।