सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज में शनिवार को आगमन को लेकर पूरे दिन सुरक्षा में लगे अधिकारियों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। सुबह में मुख्यमंत्री के फ्लीट ने भी रिहर्सल की। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी गई।कालेज के मैदान पर आयोजित 501 जोड़े के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रुप दे दिया गया।
सभास्थल पर बैरिकेटिंग, मैटिंग के साथ कुर्सियां लगा दी गई। पार्किंग के लिए सभास्थल से 200 मीटर दूर जगह तय है। मंच पर जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था भी कर दी गई। जर्मन हैंगर से बने बड़े पंडाल में नवविवाहित जोड़ों के बैठने व मंडप के लिए पूरे परिसर को सजाया गया।वीआईपी गाड़ियों की पार्किंग को लेकर थोड़ा संशय बना रहा। जिसे देर शाम तक स्पष्ट कर दिया गया।
वीआईपी गाड़ियां मुख्यमंत्री के फ्लीट के साथ जाएंगी लेकिन 100 मीटर दूर पार्किंग होगी।मुख्यमंत्री के आगमन के बाबत सुरक्षा व्यवस्था को मुख्यमंत्री के ओएसडी सन्तोष सिंह समेत मुख्यमंत्री के सुरक्षा से जुड़े अधिकारी ने हर जगह को जांचा परखा। सुबह मुख्यमंत्री के फ्लीट में शामिल गाड़ियों का रिहर्सल भी किया गया।
इस दौरान विधायक डॉ.अवधेश सिंह, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एसडीएम पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा, एसीपी प्रतीक कुमार, तहसीलदार विकास पांडेय समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी रहे।
# गुलाब की पंखुड़ियों से होगा मुख्यमंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री का पिंडरा बाजार में पहुंचते ही चार स्थानों पर स्वागत के लिए खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता व व्यापारी गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर करेंगे। इसके लिए पहला प्वाइंट पिंडरा बाजार के आर्य नगर, दूसरा स्थान बेलवा मोड़ व तीसरा स्थान लक्ष्मीनारायण मंदिर व चौथा स्थान पिंडरा पीएचसी के सामने रखा गया है। जहां सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित करते विभिन्न वेशभूषा में लोग गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत करेंगे। कालेज परिसर में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो छात्राएं मिशन शक्ति अभियान के प्रति मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत करेंगी। कालेज के प्रबंधक रजनीकांत राय ने बताया कि 2700 छात्र छात्राएं मुख्यमंत्री का करतल ध्वनि के साथ स्वागत करेंगी।
# मंच व मुख्यमंत्री के सामने होंगे वर-वधु
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान मंच के सीध में विवाह मंडप होगा। जिसमें वर वधु के साथ उनके परिजन बैठेंगे। 100 गुणे 360 फीट के मंडप के बाहर अगल बगल आम जनता मुख्यमंत्री के भाषण को सुन सकेगी।
# वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
मुख्यमंत्री के पिंडरा आगमन को लेकर कथौली स्थित हाइवे से बाजार जाने वाला मार्ग भारी वाहनों के लिए सुबह 7 बजे से ही प्रतिबंधित होगा। सुबह साढ़े 9 बजे तक छोटे वाहन ही आ सकेंगे। उसके बाद उक्त वाहन भी प्रतिबंधित होंगे। एसपी ट्रैफिक व इंस्पेक्टर फुलपुर ने बताया कि कथौली व करखियाव मोड़ से पिंडरा व फूलपुर बाजार के लिए आने वाली सभी वाहनों को फोरलेन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं कई प्राइवेट स्कूलों ने भी वाहन प्रतिबंध व भीड़ को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए हैं।