सीएम के कार्यक्रम को लेकर विधायक व डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिंडरा स्थित इंटर कॉलेज में आगमन को लेकर सोमवार से तैयारियों ने जोरों पर है।कार्यक्रम स्थल का विधायक व डीएम ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।7 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह के अंतगर्त इंटर कालेज में पहुचेंगे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण करने सोमवार अपराह्न विधायक डॉ. अवधेश सिंह, डीएम एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा, डीसीपी प्रमोद कुमार व एसडीएम प्रतिभा मिश्रा पहुचें।
इस दौरान जगह जगह बन रहे आधा दर्जन स्वागत द्वार, सामूहिक विवाह स्थल, मूर्ति अनावरण, पार्किंग समेत अनेक स्थानों का निरीक्षण कर पुलिस, पीडब्ल्यूडी व विकास विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आधे घण्टे से अधिक समय तक रहे डीएम ने भीड़ को नियंत्रण करने पर विशेष जोर देते हुए सख्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया।वहीं एडीओ पंचायत अशोक चौबे के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मी कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ सफाई करने में जुटे रहे।
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन करता दिखा।इस दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, एसीपी प्रतीक कुमार, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, रजनीकांत राय, आदित्य नारायण दुबे, संजीव सिंह, रामु गुप्ता, रजनीकांत मिश्रा, अतुल रावत समेत अनेक अधिकारी, कर्मचारी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।