सीएम ममता और भतीजे अभिषेक को कार से कुचलकर मारने की धमकी का लगा पोस्टर
कोलकाता।
तहलका 24×7
लोकसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले उलुबेरिया में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को जान से मारने की धमकी वाले पोस्टर लगाए गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि किसने ये पोस्ट वहां लगाए।
बता दें कि 20 मई को उलुबेरिया निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। वहीं इस चुनावी माहौल में उलूबेरिया के मानसटला इलाके में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को जान से मारने की धमकी वाले पोस्टर को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
धमकी भरे पोस्टर में लिखा है कि ‘मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को कार से कुचल कर मार डालूंगा। सभी लोग दीप जलाएंगे। मेरे पास एक गुप्त पत्र है और मैंने उसे पढ़ा है। शुक्रवार सुबह फुलेश्वर के मानसतला में जो पोस्टर लगा मिला, वह हरे रंग की स्याही से हस्तलिखित था। इलाका ग्रामीण है, इसलिए पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज मुश्किल से ही मिल पाएगा।
अब पुलिस को यह पता लगाने में मशक्कत करनी पड़ रही है कि रात के अंधेरे में यह पोस्टर किसने लगाया। पुलिस अधिकारियों का यह भी मानना है कि इसके पीछे माओवादियों का हाथ तो नहीं है।