सीडीओ ने गूजरताल का किया निरीक्षण
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7. राजकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पर पौधारोपण को लेकर सीडीओ साईं तेजा सीलम ने शुक्रवार को एसडीएम शैलेन्द्र कुमार के साथ पौधरोपण स्थल का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद वापस लौट गए।
प्रक्षेत्र पर 20 जुलाई को वृहद पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया है। यहां लगभग 15 हेक्टेयर भू-भाग पर चार हजार से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। एक व्यक्ति द्वारा एक पौधरोपण किया जाएगा। पौधे के टी गार्ड पर पौध लगाने वाले व्यक्ति का नाम अंकित होगा।
20 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव, डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ समेत जिले के अन्य विभागों के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहेंगे।