सुल्तानपुर : किसान की बेटी बनी डिप्टी एसपी, बढ़ाया जनपद का सम्मान
अखण्डनगर।
युवराज देव
तहलका 24×7
गांव की बेटियां किसी से कम नहीं हैं, वह भी आसमान की बुलंदियों को छू रही हैं। अखण्डनगर विकास खंड के उड्डरी गांव निवासी किसान की बेटी प्रिया यादव को यूपीपीएससी परीक्षा में सफलता मिली है, बेटी की सफलता पर परिवार समेत पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।अखण्डनगर विकास खण्ड के उड्डरी गाँव निवासी राधे यादव की पुत्री प्रिया यादव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर डिप्टी एसपी के लिए चयनित हुई हैं। प्रिया के पिता राधे यादव गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। माता आशा यादव ग्रहणी हैं।
प्रिया यादव ने बताया कि मेरे पिता और माता कभी बेटा-बेटी में अंतर नहीं किये। सबको पढ़ने और आगे बढ़ने के लिये एक समान अवसर प्रदान किया। तीन बहन और एक भाई में प्रिया यादव दूसरे नंबर पर है। बड़ी बहन दीपा यादव का नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है और छोटी बहन सिंम्पी यादव प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। भाई शिवम अभी अपनी डिग्री पूरा कर रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर मुड़िला हाईस्कूल 2011 में 76 प्रतिशत अंक, 12वीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कादीपुर से 2013 में 90.8 प्रतिशत, बीएससी श्री विश्वनाथ पीजी कालेज कलान 2016 में 64 प्रतिशत, एमए 2020 में स्व. वीरेन्द्र प्रताप महाविद्यालय कुन्दा भैरोपुर से 81 प्रतिशत अंक अर्जित किया। प्रिया यादव की सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है। प्रिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और खासकर बड़ी बहन दीपा को दिया है।