सुल्तानपुर : पुलवामा अटैक में शहीद हुए देश के जांबाज सैनिकों की याद में निकाला कैंडल मार्च…
# अमर शहीदों को किया गया नमन, दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
सूरापुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
रविवार की देर शाम सूरापुर में युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए 40 देश के जांबाज जवानों को कैंडल मार्च निकालकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च कादीपुर रोड से होते हुए शाहगंज रोड, बिजेथुआ रोड व मुड़िला रोड होते हुए चौक पर पहुंचा तत्पश्चात युवाओं ने दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
इस दौरान युवाओं ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद, इन्कलाब जिंदाबाद सहित शहीद जवान अमर रहे आदि गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर शिवम अग्रहरि, युवा व्यापारी नेता पवन अग्रहरि (अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल सूरापुर) आशुतोष सोनी, राजा सोनी, सिद्धेश सिंह, मोहित यादव, आलोक चौधरी आदि रहे।
Feb 14, 2021