सुल्तानपुर : मरीज से रिश्वत लेने के आरोप में हटाए चिकित्सक
# ऑपरेशन के लिए बीमार आदमी से ली थी आठ हजार की रिश्वत
बल्दीराय।
उपेन्द्र सिंह
तहलका 24×7
मरीज से रिश्वत लेने के आरोपी बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को हटा दिया गया है। शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश जारी किए हैं। इस कार्यवाही से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मालती को भर्ती कराया गया था। मरीज ने बताया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए आठ हजार रुपये मांगे। ऑपरेशन से पहले चार हजार रुपये दिए। बाकी पैसे ऑपरेशन के बाद देने का वादा किया था। ऑपरेशन के बाद बकाया धनराशि भी दे दी। आरोप है कि दवा के लिए 15 हजार रुपये भी ले लिया। मरीज का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने सीएमओ को जांच के आदेश दिए। शुरूआती जांच में डॉ. राजेश प्रजापति पर आरोप सही मिले। इन्हें हटा दिया गया है। आरोपी डॉक्टर को कादीपुर के विजेथुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैनात किया गया है।