सुल्तानपुर : मिशन शक्ति कार्यक्रम से बनी वैश्विक पहचान- ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ‘रवि’
# जनपदीय संग्रहालय में आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कृत किए गए विद्यार्थी
सुल्तानपुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
मिशन शक्ति कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान बनी है महिलाओं में स्वाभिमान, सुरक्षा और सम्मान पैदा करने करने वाले इस कार्यक्रम के लिये प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है उक्त बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ‘रवि’ ने कही। वे संस्कृति विभाग द्वारा संचालित जनपदीय संग्रहालय में आयोजित मिशन शक्ति निबंध प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के लगभग पचास बच्चों ने भाग लिया। जिसमें राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कालेज सीताकुंड के कक्षा आठ की छात्रा रेशम सोनी ने प्रथम, टाइनी टाट्स पब्लिक स्कूल के कक्षा छ के छात्र देव सिंह ने द्वितीय तथा राधा रानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कालेज के कक्षा आठ की छात्रा सेजल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राजकीय इंटर कालेज के कक्षा आठ के छात्र धीरेन्द्र तिवारी, केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज के कक्षा छ की छात्रा राज नंदिनी निषाद तथा टाइनी टाट्स पब्लिक स्कूल के कक्षा सात की छात्रा आमरीन बानो को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ‘रवि’ ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लाल बहादुर यादव, चंद्रभूषण यादव, देवी सहाय पाण्डेय, विजय कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Mar 10, 2021