21.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

सुल्तानपुर : युवा वैज्ञानिक आनन्द पाण्डेय द्वारा निर्मित लड्डू विनिर्माण मशीन का उद्घाटन

सुल्तानपुर : युवा वैज्ञानिक आनन्द पाण्डेय द्वारा निर्मित लड्डू विनिर्माण मशीन का उद्घाटन

अखण्डनगर।
दीपक जायसवाल
तहलका 24×7
                अखण्ड नगर क्षेत्र के निवासी युवा वैज्ञानिक आनन्द पाण्डेय द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अधीन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत बनायी गयी लड्डू विनिर्माण मशीन का जनपद सुल्तानपुर के अखण्ड नगर क्षेत्र के बरामदपुर गांव में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं रत्नेश कुमार पांडेय ओएसडी नागालैंड सरकार द्वारा उद्घाटन किया गया
युवा वैज्ञानिक आनन्द पाण्डेय द्वारा विभिन्न खोजों में से प्रधानमंत्री के स्टार्ट-अप इंडिया से प्रेरित यह एक विशिष्ट खोज है जो प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को और आगे बढ़ाने में एक और कदम साबित होगा। वैज्ञानिक आनंद ने बताया कि यह मशीन इस कोरोना महामारी के समय में जनता के स्वास्थ्य व प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए तैयार की गयी है जिसमें लड्डू, कालाजाम, रसगुल्ला या इस तरह की अन्य मिठाइयों को गोल बनाने में अक्सर हाथ का प्रयोग होता है जिससे गन्दगी भी हो सकती है लेकिन इस मशीन के बन जाने से लड्डू पेड़ा रसगुल्ला इत्यादि को गोल बनाने में हाथ का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना पड़ेगा। जिससे हमारे इस प्रकार के खाद्य पदार्थ स्वच्छ और रोगमुक्त रहेंगे।

इसके साथ साथ यह मशीन कम समय में अधिक उत्पादन व कम मानवश्रम की भी जरूरतों को पूरा करती है इस मशीन से एक घंटे में एक से डेढ़ कुन्तल लड्डू तैयार किया जा सकता है। इस अवसर पर ज्योति स्वरुप द्विवेदी व संचालनर्ता अवधेश द्विवेदी, अमिताभ शंकर द्विवेदी, अमित पांडेय (प्रधान पतार खास), विवेक सिंह (प्रधान रुपईपुर), दिलीप मोदनवाल (पूर्व प्रधान), गोविंद पाण्डेय व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35764587
Total Visitors
496
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च # दो सगे भाइयों की निर्मम...

More Articles Like This