14.1 C
Delhi
Monday, December 9, 2024

सुल्तानपुर : श्रीराम कथा के तीसरे दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

सुल्तानपुर : श्रीराम कथा के तीसरे दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

# श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कलान में शांतनुजी महाराज के मुखारबिंद हुई श्रीराम कथा

अखण्डनगर। 
युवराज देव 
तहलका 24×7 
           गुरुदेव विश्वामित्र जी के साथ भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जनकपुर में प्रवेश किए हैं जनकपुर क्या है जनकपुरी विशेष प्रकार का नगर है जिसमें साक्षात भक्ति महारानी बैठी और भगवान भक्ति को प्राप्त करने के लिए जा रहे हैं इसलिए जब भी जीवन में भक्ति अध्यात्म की यात्रा करनी हो तो गुरु का सानिध्य में ही चाहिए।भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जनकपुर भ्रमण के लिए गुरु की आज्ञा से चले और इनके इस रूप को देखकर पूरे जनकपुर में शोर हो गया। भगवान ने सब को दर्शन देकर आनंदित किया पुष्प वाटिका के श्रृंगारिक प्रसंग को सुनाते हुए महाराज जी ने कहा पुष्पवाटिका वह स्थल है जहां पर भगवान और भक्ति का पहली बार मिलन हुआ जिनको भी भगवान का दर्शन करना है उनको बाग में आना ही पड़ेगा और बाग मानस में संतों की सभा को कहा है।
महाराज जी ने बताया कि भगवान और जानकी जी दोनों की अवस्था किशोरावस्था है और यह अवस्था जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और सबसे खतरनाक होती है इसलिए यह अवस्था सुधरी रहे इसके लिए बालकों को गुरु पूजा एवं बालिकाओं को गौरी पूजा करना चाहिए। गुरु यानी क्या गुरु यानी शुभ मर्यादा आज्ञाकारिता आदि ऐसे गुणवाचक शब्द जो भी हैं और गौरी अनी गुणों की खान वह पत्थर की प्रतिमा नहीं अपितु गौरी रानी गरिमा महिमा वात्सल्य करूणा, दया आदि रंगभूमि जब भगवान का प्रवेश हुआ तो सभी राजा अपनी अपनी भावना के अनुसार भगवान का दर्शन करने लगे धनुष यज्ञ के प्रसंग में महाराज जी ने कहा बहुत सारे राजाओं ने धनुष को तोड़ने का प्रयत्न किया लेकिन किसी से नहीं टूटा क्योंकि यह सभी राजा मोर थे और भगवान धनुष को क्षण भर में भी तोड़ दिए क्योंकि धनुष अहंकार का प्रतीक होता है और भगवान क्षणभर से कम समय में तोड़ देते हैं और भगवान के द्वारा धनुष टूटते ही सारे जग में शोर हो गया खुशियां मनाई जाने लगी और मानव धनुष टूटने के साथ ही भगवान का विवाह पूर्ण हो गया।
लक्ष्मण परशुराम संवाद को भी महाराज जी ने सुनाया अयोध्या से बारात आई और भगवान का सुंदर विवाह महाराज जनक के आंगन में हुआ आज भगवान और भक्ति का मिलन हो गया और सखियों ने मंगल गीत गाकर बधाई दी महाराज जी ने जानकी जी के विदाई के प्रसंग में कहा कि बेटियां ही घर की लक्ष्मी होती है जब बेटी विदा होती है कठोर से कठोर दिल का बाप रो ही पड़ता है क्यों क्योंकि बाप और बेटी का रिश्ता संसार में सबसे पवित्र है बाप बेटी से ही अपने मन की बात तथा बेटी बाप से ही अपने मन की बात करती है।
संस्थान के कुलानुशासक वेदप्रकाश सिंह ने कथा व्यास की आरती पूजा कर कथा देश को समर्पित किया। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के संस्थापक प्रबन्धक भोलानाथ सिंह, कुलानुशासक वेदप्रकाश सिंह, शशिप्रकाश सिंह, अतुल कुमार सिंह, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह, उप प्रधानाचार्य आनन्द प्रकाश सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश कुमार सिंह, दिवाकर दुबे, रुद्र प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह के अतिरिक्त जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, बदलापुर जौनपुर विधायक रमेश मिश्रा, शाहगंज जिला जौनपुर विधायक रमेश सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान के कुलानुशासक डॉ वेदप्रकाश सिंह ने शांतनू जी महाराज, उपस्थित गणमान्य लोगों तथा उपस्थित मातृशक्ति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व # पूर्व प्रमुख दीप नारायण सिंह उर्फ बल्लर के स्मृति द्वार का...

More Articles Like This