सुल्तानपुर : सड़क दुघर्टना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
# शोक संवेदना में बंद रहा पूरा बाजार, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सूरापुर।
उपेन्द्र सिंह
तहलका 24×7
स्थानीय बाजार में मोबाइल की दुकान चला कर जीवन यापन करने वाले 24 वर्षीय साहिजाद पुत्र रमजान निवासी भोलागंज (बिजेथुआ राजापुर) थाना कादीपुर सड़क दुघर्टना में घायल हो गए थे। जिनकी शनिवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि 3/4 दिन पूर्व वह अपने किसी परिचित के यहां निमंत्रण में भोजन करके वापस अपने घर पल्सर बाइक से लौट रहे थे कि सामने से एकाएक आए कुत्ते को बचाने में बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। पीछे से आरहे साथियों ने इसकी सूचना घर वालों को दी। पास में मौजूद निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने सिर में गम्भीर चोट को देखते हुए रेफर कर दिया। परिजनों ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर में ले जाकर भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा था रविवार देर शाम मौत हो गई। मौत की सूचना पर घर में मातम का माहौल है। वह अपने पिता की चार सन्तानों की पहली सन्तान है। माता पिता दोनों जीवित है।

चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना देते हुए शव को कब्जे में ले कर प्राथमिक कार्यवाही पुरी करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। एक व्यापारी होने के नाते सूरापुर चौराहा शोक में सोमवार को बन्द कर दिया। साथियों और रिश्तेदारों के ऊपर व्रजपात है। पुलिस ने बताया कि लिखित सूचना मिली है आगे जांच के उपरान्त कार्यवाही की जाएंगी।