सुल्तानपुर : सूरापुर में फूड थोक दुकान की दीवाल काटकर हजारों की चोरी
सूरापुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत बिजेथुआ रोड पर स्थित भवानीपुर में थोक दुकान में पीछे से दीवाल काटकर 93 हजार रुपए की चोरी हो गई।
क्षेत्र अंतर्गत सोल्हनपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव पांडेय भवानीपुर में ढ़खवा रोड पर पांडेय ट्रेड लिंक नाम से दुकान चलाते हैं। पुलिस को दिए गए तहरीर में ब्रह्मदेव पांडेय ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह करीब दस बजे दुकान खोलने पर पता चला कि दुकान में पीछे से सेंध लगाकर काउंटर में रखा 93 हजार रुपए चोर उठा ले गए।जिसकी सूचना सूरापुर पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रहरि ने सूरापुर चौकी प्रभारी शशिकांत पटेल से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की।
Feb 07, 2021