18.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

सूदखोरी 2: कारपेंटर की भूमि कब्जाने को कपड़ा व्यापारी का नया पैतरा

सूदखोरी 2: कारपेंटर की भूमि कब्जाने को कपड़ा व्यापारी का नया पैतरा

# कारपेंटर लालजी विश्वकर्मा को धमकाने को कपड़ा व्यापारी ने लाइन बाज़ार पुलिस व निबंधन विभाग को फेंका चारा, पुलिसकर्मी ने फोन पर समझैते के लिए बनाया दबाव। 

विशेष संवाददाता
वाराणसी/जौनपुर।
तहलका 24×7 विशेष
                    जौनपुर सदर तहसील क्षेत्र के बशीरपुर निवासी कारपेंटर लालजी विश्वकर्मा जब 28 अक्टूबर को कपड़ा व्यापारी हरिकेश चौरसिया के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है तब से सुलह समझौते के लिए पुलिस व प्रशासनिक दबाव बढ़ने लगा है। एक तरफ मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि भू-माफ़िया किसी गरीब की जमीन न कब्जा करने पाएं और दूसरी ओर नौकरशाही इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही है। लिहाजा उनके मातहत अधिकारी, कर्मचारी उल्टे पीड़ित को ही धमकाने में लगे हैं।
पीड़ित लालजी विश्वकर्मा और उनके परिवार के पास फोन के जरिये आरोपी हरिकेश चौरसिया ने दीपावली से पूर्व खुद धमकी देता रहा कि यदि एग्रीमेंट की गई पांच बिस्वा जमीन जिसकी मियाद भले ही बीत गई फिर भी हम केवल बाकी 75 हजार देकर उसे निबंधन विभाग के जरिये रजिस्ट्री करा लेंगे, अन्यथा 20 मई 2020 को दिए गए नकद दो लाख का 38 लाख 49 हजार रुपये ब्याज लेकर हो चुके हैं। यदि इसका भुगतान शीघ्र नहीं किया तो सूद बढ़ता जाएगा।
उसने यह भी धमकी देनी शुरु की है कि हम पुलिस, प्रशासन और निबंधन कार्यालय के लोगों पर लाख दो लाख खर्च करेंगे तो वह खुद दबाव बनाकर तुम्हारी जमीन की रजिस्ट्री मेरी बहन के नाम करा देंगे या फिर तुम्हें पूरा सूद समेत रुपया देना पड़ेगा जो तुम्हारे पास नहीं है।तीन नवम्बर को लाइन बाजार पुलिस का फोन पीड़ित लालजी के पास आया जिसे पीड़ित की तरफ से टेप कर लिया गया।
उसने कहा कि हरिकेश से सुलह कर लो अन्यथा तुम्हारे खिलाफ आई शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।
विदित हो कि बशीरपुर गांव थाना जाफराबाद में है और लाइन बाजार में कपड़ा व्यापारी का घर है। लालजी की तरफ से डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में एसपी और जफराबाद थाने में भी शिकायत हुई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This