14.1 C
Delhi
Monday, December 9, 2024

सूदखोरी 3: सूदखोर कपड़ा व्यापारी कारपेंटर की जमीन हड़पने को धमकी वाला दबाव बढ़ाया

सूदखोरी 3: सूदखोर कपड़ा व्यापारी कारपेंटर की जमीन हड़पने को धमकी वाला दबाव बढ़ाया

कैलाश सिंह
विशेष संवाददाता
जौनपुर/लखनऊ।
तहलका 24×7 विशेष
                    # कोरोना काल में आपदा को अवसर बनाने वाले कपड़ा व्यापारी के दो लाख का ‘सूद’ चार साल में बढ़कर 38 लाख 49 हजार के पार हुआ। अब जमीन या रकम की मांग बढ़ी।
# डीएम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र पर अभी सुनवाई नहीं शुरू हुई लेकिन भू- माफिया के सुविधा शुल्क से पीड़ित कारपेंटर पर धमकी वाला दबाव बढ़ने लगा।
___________________
21वीं सदी में एक तरफ व्यवसाय कॉर्पोरेट कल्चर में परवान चढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ 18वीं सदी वाला ‘भूमिगत अवैध व्यापार-सूदी कारोबार’ आज भी कॉर्पोरेट को मात दे रहा है। वैसे तो यह देश के हर पिछड़े इलाकों में फलफूल रहा है लेकिन इसके बिना कर्मचारी वाले ऑफिस कोठियों से निकलकर दूसरे कारोबारी स्थल पर पहुंच गए हैं। इसकी बानगी जौनपुर की है, लेकिन यह धंधा प्रदेश के दूरस्थ गांवों और शहरों की मलिन बस्तियों तक फैला और बदस्तूर संचालित है।
यह हर टैक्स से मुक्त भी है, इसे चलाने वाले व्यापारी ही नहीं, अच्छी सरकारी नौकरी करने वाले लोग भी हैं।
जौनपुर की यह घटना जो 28 अक्टूबर को तब प्रकाश में आई जब थाना जफराबाद के गांव बशीरपुर निवासी कारपेंटर लालजी विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उसमें उसने खुद की पीड़ा दर्ज करते हुए अपनी कुल पांच बिस्वा जमीन का वर्तमान सर्किल रेट निर्धारित करने या लिए गए दो लाख का चार साल में हुए उचित ब्याज के निर्धारित करने की गुहार लगाई है।
यह वाकया कोरोना काल में 20 मई 2020 का है जब पूरी दुनिया में इस आपदा को लेकर हाहाकार मचा था। उसी दौरान लालजी की बीमार बेटी के इलाज के लिए लाइन बाजार निवासी कपड़ा व्यापारी हरिकेश चौरसिया ने मदद के नाम पर दो लाख नकद देकर पीड़ित की खेती वाली कुल जमीन पांच बिस्वा का तीन साल के लिए महज पौने तीन लाख में एग्रीमेंट (मुहायदा) करा लिया। अशिक्षित लालजी को एग्रीमेंट की शर्तें भी नहीं बताई गईं। जब एग्रीमेंट की अवधि खत्म हो गई तो कारपेंटर के दोनों पुत्र दो लाख के बदले जुटाकर ब्याज सहित चार लाख वापस करने गए तो कपड़ा व्यापारी हरिकेश ने उन्हें 38 लाख 49 हजार का पर्चा थमाकर कहा कि एक महीने में अपनी जमीन की रजिस्ट्री करके बाकी 75 हजार लेकर किनारे हो जाओ या फिर उपर्युक्त रकम 38 लाख चुकाओ।
अब हाल ये है कि डीएम के यहां आवेदन पर सुनवाई शुरु भी नहीं हुई लेकिन कपड़ा व्यापारी पैसे के बल पर रोज पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों से सुलह समझौता का दबाव और जमीन कब्जा की धमकी भी दिलवा रहा है। उसके पक्ष में शहर के कई सूदी कारोबारी भी परोक्ष रुप से खड़े होने लगे हैं।
क्रमशः…………….

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व # पूर्व प्रमुख दीप नारायण सिंह उर्फ बल्लर के स्मृति द्वार का...

More Articles Like This