सेंट थॉमस चौराहे पर ट्रक और स्कार्पियो में टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के नई आबादी मोहल्ला स्थित सेंट थॉमस चौराहे पर मंगलवार की सुबह स्कार्पियो और ट्रक में टक्कर हो गयी। जिससे स्कार्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। टक्कर के बाद चौराहे पर भीषण जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामने करना पड़ा।जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो किसी बारात से लौट रही थी, घटना के समय वाहन में चालक के अलावा पांच की संख्या में बाराती सवार थे।
लेकिन सभी लोग बाल बाल बच गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया। स्कार्पियो चालक द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई।बताते चलें कि उक्त चौराहे पर रोजाना कोई न कोई घटना होती रहती है और लोगों को जानमाल की क्षति भी हो जाती है, जिससे भीषण जाम लग जाता है।
उक्त मार्ग पर आधा दर्जन विद्यालय होने से प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में बच्चे गुजरते हैं, मगर चौराहे पर सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं है। स्थानीय लोगों ने बहुत बार इस बाबत अपनी आवाज उठाई कि इस चौराहे पर गति अवरोधक का निर्माण करा दिया जाए और विद्यालय के समय पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे तेज गति से गुजरती गाड़ियों की गति को कुछ हद तक नियंत्रित किया जाए। मगर स्थानीय लोगों की आवाज नक्कार खाने में तूती की आवाज साबित हो रही है।