सेवा समिति ने 501 जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल
बेलवाई, सुल्तानपुर।
तहलका 24×7
बंशायन भवन शिवधाम बेलवाई में देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह के आवास पर बुधवार को 501 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पिता स्व. बंशराज सिंह व माता स्व. रमा सिंह के चित्र पर पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित और तुलसी पूजन कर की गई।
कार्यक्रम में मौजूद 501 जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया गया, जिसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को बंधन फिल्म के निर्देशक शिव नारायण सिंह द्वारा किताबें और पेन आदि वितरित किया गया। कंबल पाते ही सबके चेहरों पर खुशी झलक उठी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालमुकुंद गुप्ता ने कहा कि जहां सरकार द्वारा गरीबों के हित के ऐसे आयोजन होते रहते है, वहीं हर वर्ष मुंबई से आकर गांव की मिट्टी से जुड़ कर असहायों की मदद करना बहुत बड़ी बात है।
इस मौके पर अनिल सिंह, अरविंद सिंह, विशुद्धानंद पाठक, बालमुकुंद गुप्ता, बालकेशवर सिंह, राणा प्रताप सिंह, अजीत भागवत, डा. आरपी सिंह, विजय सिंह, पिंटू प्रधान, राजकुमार प्रधान, निर्भय सिंह, मुन्ना सिंह, अभिषेक, संजय, अविनाश, दीपक सहित गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव दिलीप मोदनवाल ने बंशयान परिवार और उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया।