सोनपापड़ी कारखाने से चोरों ने लाखों का माल किया पार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के ताखा पूरब गांव में चोरों ने सोनपापड़ी के कारखाने का ताला तोड़कर लाखों रुपए का समान पार कर दिया। चोर सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी उठा ले गए। पीड़ित व्यापारी की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और चोरों की तलाश में जुट गई है। घटना की सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम ने सैंपल इकट्ठा किया।
जानकारी के मुताबिक नगर के पुराना चौक निवासी श्रीअंश जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल का ताखा पूरब गांव में सोनपापड़ी का कारखाना है। सोमवार को सुबह जब श्रीअंश अपने कारखाना पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। व्यवसायी कारखाने के भीतर पहुंचा तो देखा कि वहां रखा 72 बोरी मैदा, 4 टीन रिफाइंड तेल, 4 टीन सोनपापड़ी, दो बोरी चीनी, एक वाटर पंप और दो सिलेंडर गायब है। कारखाने में कैमरा भी लगा हुआ था लेकिन चोर तीन कैमरा, डीवीआर और वाईफाई राउटर भी चुरा ले गए।
व्यवसायी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। मामले में पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।