स्टेशन की वाहन पार्किंग में लगी भीषण आग, सैकड़ों वाहन जलकर खाक
# फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग को काबू करने में लगी
वाराणसी।
तहलका 24×7
कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पास रेल कर्मियों की बाइक और स्कूटी की वाहन पार्किंग है। रात के समय एक वाहन में आग लगी तो उसे कर्मियों ने बुझा दिया। कुछ देर बाद दूसरी तरफ से गाड़ियों में आग लगनी शुरु हो गई। देखते ही देखते सभी वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। आरपीएफ और जीआरपी के साथ रेलकर्मी बचाव में जुट गए थे।
आग की लपट इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने के लिए जाने में किसी की हिम्मत नहीं हुई। किसी तरफ जीआरपी और आरपीएफ के जवान पार्किंग में घुसे और एक लेन में खड़ी 30 से अधिक वाहन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जीआरपी कैंट प्रभारी हेमंत कुमार सिंह, एसआई धनंजय मिश्रा, आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव और उनकी टीम ने अथक प्रयास से अन्य वाहन को बचा लिया। घटना के बाबत उत्तर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने भी जानकारी ली है। कैंट स्टेशन के निदेशक अर्पित गुप्ता भी मौके पर पहुंचे रहे।