स्वर्णकार समाज की आपात बैठक संपन्न
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सुल्तानपुर में स्वर्ण व्यवसायी भरत सेठ के यहां हुई घटना के परिपेक्ष में नगर के कानपुर धर्मशाला में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि यह घटना अति संवेदनशील है, इसके दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा देनी चाहिए।
स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राहुल सोनी ने ऐसी घटना की निंदा करते हुए कहा कि चोरों का निशाना अब स्वर्ण व्यवसायी हो रहें हैं। इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि यह अब दिन में भी घटना को अंजाम देने से नही घबराते। जो घटना आज सुल्तानपुर में हुई है वह हमारे साथ भी हो सकती है। ऐसी घटना न होने पाए इस पर हमें विचार करते हुए कुछ ठोस उपाय करना चाहिए। मांग की कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए, जिससे अन्य अपराधियों में खौफ पैदा हो सके।
बैठक में मुख्य रूप से स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष मनोराम सेठ, सर्राफा एशोसिएशन के महामंत्री मंजेश कुमार, सुशील सेठ बागी, आशीष कुमार सेठ, मुन्ना गुप्ता, चेतन सेठ, दिलीप सेठ, रमेश सेठ, बनारसी सेठ, हरि ओम सेठ, राजकुमार सेठ, कृष्ण कांत सोनी, रितेश सेठ आदि लोग मौजूद रहे।