14.1 C
Delhi
Monday, December 9, 2024

हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए परिजन डीएम और एसपी से मिले

हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए परिजन डीएम और एसपी से मिले

# मीडिया से बात करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े पिता, कहा पुलिस हत्यारों को बचा रही है 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
            गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में विगत 30 अक्टूबर को दिनदहाड़े जमीनी विवाद में अनुराग यादव (17) की तलवार से काटकर हुई हत्या के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने सोमवर को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा से कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात कर हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईकी की मांग किया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि बीते छह दिनों में अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस आरोपी को बचा रही है। आरोपित को थाने पर बैठाकर उनका सम्मान करने में जुटी है। मृतक अनुराग यादव के पिता रामजीत यादव अपने बेटियों के साथ डीएम एसपी से मिलने के बाद मीडिया से बाद करते हुए फफक-फफककर रो पड़े। बोले अब तक की प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट नही हैं। बहनें बोलीं मेरे भाई की सरेआम गला काटकर हत्या कर दी गयी।
उसके बाद हत्यारे ने बड़े आराम से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसको बिना हथकड़ी के मेहमान नवाजी के साथ स्कोर्पियो गाड़ी में बैठाकर कोर्ट में पेश किया गया। एसओ के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई।
आरोप लगाया कि एक आरोपी जिसका नाम राजकुमार है उसका प्रार्थना पत्र में नाम नही डाला गया वह सीना तान के हम लोगों के सामने रहता है।आज डीएम व एसपी साहब ने कहा है तीन दिन में कार्यवाही शुरु कर देंगे। उनपर भरोसा करके जा रहे हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व # पूर्व प्रमुख दीप नारायण सिंह उर्फ बल्लर के स्मृति द्वार का...

More Articles Like This