हत्या के प्रयास के आरोपित के गिरफ्तारी न होने पर किया थाने का घेराव
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के भुसौली मार्ग पर गत 22 जून को मारपीट में गंभीर रूप घायल करने के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को फूलपुर थाने का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
बताते हैं कि 22 जून को कंचनपुर गरखड़ा में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने को लेकर बारातियों में ही विवाद हो गया था।

रात में घर लौटते समय तीन की संख्या में आरोपितों ने प्रह्लादपुर निवासी सूरज यादव व उसके मित्र किशन को मार पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। घायल सूरज का इलाज आईसीयू में एक पखवाड़े तक चला। जिसमें पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर असिला फूलपुर निवासी अमित यादव व सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मुख्य आरोपित नितेश यादव अभी तक फरार है।

जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने एक दरोगा पर दबाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए सोमवार की सुबह थाने पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर एक हफ्ते में गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान छन्नू यादव, राजेश यादव, रवि राय, गोलू राय, किशन यादव, पिंटू पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।