हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए शेड्यूल हुआ जारी
अयोध्या।
तहलका 24×7
भगवान श्रीराम के मंदिर के बाद अब हनुमानगढ़ी में भी दर्शन के लिए शेड्यूल किया गया है। रामनवमी को देखते हुए 15 से 18 अप्रैल तक दर्शन के लिए शेड्यूल रहेगा।आज यानी सोमवार से नया शेड्यूल लागू हो जाएगा। जिसके मुताबिक हनुमानगढ़ी पर सुबह 3 बजे से 4 बजे तक हनुमान जी की आरती, पूजा और श्रृंगार होगा।
4 बजे से दर्शनार्थियों का प्रवेश शुरु होगा। दोपहर 12 बजे से 12:20 बजे तक मंदिर का पट बंद रहेगा। भोग और आरती के समय दर्शन के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दोपहर 3:00 बजे से 3:20 तक आरती पूजा के लिए दर्शन बंद किया जाएगा। संध्या आरती के लिए रात्रि 10:00 बजे से 10:30 बजे तक श्रद्धालुओं प्रवेश बाधित रहेगा।
रात 11:30 पर हनुमानगढ़ी पर होगी शयन आरती, शयन आरती के बाद बंद कर दिया जाएगा हनुमानगढ़ी। श्रद्धालुओं के लिए रामनवमी के दिन व्यवस्थाएं स्पेशल होंगी। जो राम भक्तों के लिए लागू रहेगी। 17 अप्रैल को रात 2:30 बजे से ही हनुमान जी का दर्शन, पूजन और आरती का दौर शुरू हो जाएगा। सुबह 3:30 बजे दर्शनार्थियों का प्रवेश शुरू होगा। दोपहर 11:45 से 12:20 बजे तक भगवान राम के जन्म आरती के लिए हनुमानगढ़ी का कपाट बंद रहेगा।
रामनवमी को सायंकाल की आरती 3 बजे से 3:20 बजे तक होगी और रात 10:00 बजे 10:30 बजे तक संध्या आरती। संध्या आरती में भी प्रवेश बंद रहेगा। रात 11:30 बजे हनुमान लला का पट आमजन के लिए बंद हो जाएगा।उक्त शेड्यूल हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास ने जारी किया है।