हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर
हरदोई, लखनऊ।
तहलका 24×7
जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पति को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले कर पहुंची पत्नी ने कुछ हरकते करने पर अपने पति को पागल करार करते हुए दूसरों की मदद से हाथ-पैर बांध कर उसे वहीं सड़क पर फेंक दिया। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसके वीडियो बनाया तो पत्नी चौकन्ना हो गई और पति को फटाफट लेकर अपने घर चलती बनी।
पाली थाने के आगमपुर निवासी शिवरतन की पत्नी हेमलता इलाज के लिए शुक्रवार को उसे मेडिकल कालेज ले कर पहुंची। जैसा कि बताया गया है कि वहां शिवरतन कुछ ऐसी हरकतें करने लगा कि लोग उसे पागल समझ बैठे। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वो कुछ अश्लील हरकतें भी कर रहा था। इसका पता होने पर शिवरतन की पत्नी हेमलता ने पति को पागल बताते हुए आस-पड़ोस के लोगों को इकट्ठा कर लिया, फिर उन्ही की मदद से हाथ-पैर बांध कर उसे आईसीयू वार्ड के सामने सड़क पर फेंक दिया, लेकिन उसी बीच वहां पहुंचे मीडिया से जुड़े लोग उसका वीडियो बनाने लगे। जिस पर महिला चौकन्ना हो गई और पति को झटपट किराए की गाड़ी की और उसे लेकर वह अपने गांव लेकर चलती बनी। हालांकि मेडिकल कालेज प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।