अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 127 व सभासद पद के लिए 825 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
# अध्यक्ष के लिए कुल 219 और सभासद के लिए कुल 1329 उम्मीदवार हैं मैदान में
जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
नगरीय निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को नामांकन स्थलों पर भारी भीड़ रही। सभी छह तहसीलों में 12 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 127 व सभासद पद के लिए 825 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन करने के अंतिम दिन भीड़ को देखते हुए जुलूस को नामांकन स्थल से 200 मीटर पहले ही रोक दिया गया। कलेक्ट्रेट व तहसीलों के अंदर उम्मीदवार व प्रस्तावकों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई।

अब 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी सभी पर्चो की जांच करेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन वापसी का दिन होगा। 21 अप्रैल को 11 बजे से चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। चार मई को सुबह छह बजे से सायं छह बजे सभी मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 13 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चली नामांकन प्रक्रिया में सभी नगर निकायों से अध्यक्ष पद के लिए कुल 219 और सभासद पद के लिए कुल 1329 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

अंतिम दिन के नामांकन में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर में 10, नगर पालिका परिषद शाहगंज में 11, नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर में चार, नगर पंचायत गौरा बादशाहपुर में 11, नगर पंचायत कचगांव में सात, नगर पंचायत जफराबाद में तीन, नगर पंचायत खेतासराय में 11, नगर पंचायत मछलीशहर में सात, नगर पंचायत मड़ियाहूं में 12, नगर पंचायत रामपुर में 16 एवं नगर पंचायत बदलापुर में 22, नगर पंचायत केराकत में 13 व कुल 127 नामांकन किया गया।

इसी प्रकार सभासद पद के लिए नगर पालिका परिषद जौनपुर में 194, नगर पालिका परिषद शाहगंज में 91, नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर में 109, नगर पंचायत गौरा बादशाहपुर में 57, नगर पंचायत कचगांव में 27, नगर पंचायत जफराबाद में 33, नगर पंचायत खेतासराय में 49, नगर पंचायत मछलीशहर में 55, नगर पंचायत मड़ियाहूं में 59, नगर पंचायत रामपुर में 58, नगर पंचायत बदलापुर में 62, नगर पंचायत केराकत में 31 व कुल 825 नामांकन किया गया।