13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

अटाला मस्जिद विवाद: एडीजे कोर्ट में सुनवाई, हिंदू पक्ष ने आकार में बदलाव न करने की मांग की

अटाला मस्जिद विवाद: एडीजे कोर्ट में सुनवाई, हिंदू पक्ष ने आकार में बदलाव न करने की मांग की

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              अटाला मस्जिद मामले में मंगलवार को एडीजे चतुर्थ की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम पर पारित आदेश का हवाला दिया। इसपर कोर्ट ने हिंदू पक्ष से सुप्रीम कोर्ट में वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी है।
मामले में जानकारी देते हुए हिन्दू स्वराज वाहिनी के अधिवक्ता राम सिंह ने बताया कि हिंदू पक्ष ने एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया। इसमें अटाला मस्जिद में आकार में किसी भी तरह का बदलाव न करने की मांग की गई। यह प्रार्थना पत्र उन सभी अदालतों को दिया गया, जहां इस मामले से जुड़े मुकदमे चल रहे हैं। हिंदू पक्ष का कहना है कि ऐसा करने से मुकदमे के दौरान कोई समस्या नहीं होगी।
साथ ही पूर्व की स्थिति भी स्पष्ट रहेगी। मामले की अगली सुनवाई 26 मई को निर्धारित की गई है।वर्तमान समय में अटाला मस्जिद की रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। ऐसे में उसके आकार रंग में परिवर्तन मुकदमें को प्रभावित कर सकता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This