39 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

अटेवा जौनपुर ने पुलवामा शहीदों को किया नमन और की पुरानी पेंशन बहाली की माँग

अटेवा जौनपुर ने पुलवामा शहीदों को किया नमन और की पुरानी पेंशन बहाली की माँग

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर ने शहीद स्मारक स्थल धनियामऊ पर इकट्ठा होकर शांति मार्च व श्रद्धांजलि सभा द्वारा पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में शांति मार्च स्थल भवन से शुरुआत हो करके बाबा परमहंस धाम कुटी तक लोगों को यह संदेश दिया कि पुलवामा में शहीद हुए अर्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा तथा जो भी देश में कार्यरत अर्धसैनिक बल शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी आदि एनपीएस द्वारा प्रताड़ित हैं उनको सरकार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा कर खुशहाली की सौगात दे।

शांति मार्च में अटेवा जौनपुर द्वारा यह भी मांग की गई की पुलवामा में शहीद हुए सभी 40 जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रभान सिंह जिला संयोजक, चंदन सिंह, संदीप कुमार यादव, संदीप चौधरी, अखिलेश कुमार यादव, त्रिभुवन नाथ यादव, इन्दु प्रकाश यादव, लालचंद चौरसिया, रोहित सिंह, राजेश कुमार उपाध्याय, कमल यादव, राजेश कुमार मिश्रा, आशुतोष यादव, रविंद्र कुमार, शैलेंद्र प्रताप यादव, रविंद्र कुमार गुप्ता, राजेश कुमार यादव, विनय कुमार वर्मा, लालचंद यादव, हरे कृष्ण, राजेश पाल, राहुल पांडे, राजीव कुमार मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पाल, विजय प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह, रमेश कुमार मिश्रा, डॉ संतोष सिंह समेत सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।
Feb 14, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37095861
Total Visitors
534
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

डीएम ने लिया नामांकन कक्ष की तैयारियों का जायजा

डीएम ने लिया नामांकन कक्ष की तैयारियों का जायजा जौनपुर।    विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7              जिला...

More Articles Like This