34 C
Delhi
Tuesday, April 16, 2024

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल में मिलेगी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल में मिलेगी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा

# पूजन के साथ तीर्थराज हास्पिटल का निजी भवन में हुआ भव्य उद्घाटन

जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
              तीर्थराज हास्पिटल अपने निजी भवन कलीचाबाद में मंगलवार को स्थानांतरित हो गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि अस्पताल में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसका लाभ मरीजों को मिलेगा। इससे पूर्व उदयराज शुक्ल ने पूजन के साथ अस्पताल का उद्घाटन किया।सीएमओ ने कहा कि जनपद के सरकारी व प्राइवेट अस्पताल संसाधनों से लैस  हो रहे हैं। इसका लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है।
अस्पताल के संचालक व बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश शुक्ल ने कहा कि अस्पताल में महिलाओं व बच्चों की जांच व बेहतर उपचार की समुचित व्यवस्था है। अत्याधुनिक उपकरणों के साथ ही पार्किंग व तीमारदारों के रहने आदि का भी विशेष ध्यान रखा गया है। प्रबंधक डॉ नीलेश शुक्ल ने कहा कि महानगरों की अपेक्षा किफायती व बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर एनके सिंह, डाक्टर बीएस उपाध्याय, बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर विनोद सिंह, डाक्टर सुबास सिंह, डाक्टर अरुण कुमार मिश्रा, डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव, डाक्टर हरेंद्र देव सिंह, डाक्टर एए जाफरी, डाक्टर मधु शारदा, डाक्टर लालजी प्रसाद, डाक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ समेत जिले के चिकित्सकों की मौजूदगी रही। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिखा शुक्ला ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37006383
Total Visitors
365
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सपा कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशी का फूंका पुतला

सपा कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशी का फूंका पुतला # जिले के नेता को प्रत्याशी बनाने की मांग, प्रत्याशी बदले जाने...

More Articles Like This