अध्यापक को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
# लूट की चेन बिक्री का रुपया बरामद, खरीदार तक नही पहुंची पुलिस
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
पुलिस ने कंधरपुर में शिक्षक को मारकर चैन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और लूटे गए जेवर की बिक्री से प्राप्त 21,500 नकद बरामद करने का दावा किया है।मालूम हो कि 1 सितंबर की सुबह करीब छह बजे संतोष कुमार यादव पुत्र बांकेलाल यादव निवासी कंधरपुर थाना लाइन बाजार टहलने के लिए निकले थे, तभी पल्सर बाइक से पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रोककर पिस्टल सटा दी और चैन छीनने का प्रयास किया।विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे संतोष यादव की जांघ में गोली लगी। इसके बाद बदमाश गले से दो चैन छीनकर फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।

घटना के बाद पुलिस ने मामला पंजीकृत कर तफ्तीश शुरु की। लगातार छानबीन और मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एसओजी टीम ने कलीचाबाद स्थित राममनोहर लोहिया स्कूल के पास से दो अभियुक्तों आकाश यादव उर्फ सिंटू निवासी प्यारेपुर थाना सुजानगंज और ऋषभ यादव निवासी औंका थाना बक्शा को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्तों ने कई वारदातों का खुलासा किया। आकाश यादव ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से वारदात कराता था और गिरोह के सदस्य रेकी कर चैन पहनने वालों को निशाना बनाते थे।

विरोध करने पर वे गोली चलाने से भी नहीं हिचकते थे। प्रतापगढ़ और प्रयागराज में भी कई घटनाएं करने की बात कबूल की। ऋषभ यादव ने बताया कि लूट का पैसा सभी में बांटा जाता था और उसे घटना से 21,500 का हिस्सा मिला था। उसने माना कि वह योजना बनाने में शामिल था। फिलहाल लूटी गई चैन की बिक्री से मिले रुपये को पुलिस ने बरामद करते हुए अन्य जनपदों में किए गए अपराध उगलवाने में कामियाब रही, लेकिन लूटे गए चेन की बिक्री कहां की पुलिस ने इसका जिक्र तक नही किया।