12.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

अनियंत्रित ट्रक पलटी, चपेट में आए दूधिए की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित ट्रक पलटी, चपेट में आए दूधिए की दर्दनाक मौत

खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7 
            क्षेत्र के बनुआडीह बाजार के पास सीमेंट शेड लादकर जा रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार दूध विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी के माध्यम से ट्रक हटाकर नीचे दबे शव को बाहर निकलवाया। आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोसाईंपुर चकलालमन गांव निवासी सियाराम यादव (45) दूध बेचने का काम करते थे। शुक्रवार की देर रात शाहगंज में दूध बेचकर बाइक से घर लौट रहे थे। उक्त बाजार के पास पहुंचे जहां सामने से आई तेज गति ट्रक अनियंत्रित देख अपनी बाइक सड़क की पटरी पर उतार खड़े हो गए। अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकाराने के बाद उनके ऊपर ही पलट गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे  ग्रामीणों ने चालक और खलासी को बाहर निकाला, जो मौका पाते ही अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। दूधिए को ट्रक के नीचे दबे होने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो जेसीबी के माध्यम से ट्रक को हटाते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This