अलाव जलाने के नाम पर हो रही है खानापूर्ति, नगर वासियों में आक्रोश
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
नगर पंचायत कजगांव में अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। जिसको लेकर नगर पंचायत के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है।

गौरतलब है कि इस समय भीषण शीतलहर के चलते ठण्ड का प्रकोप जारी है। आम जनमानस का हाल बेहाल है। वहीं नगर पंचायत द्वारा अलाव जलाने के लिए अजब-गजब की व्यवस्था की गयी है। लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा अलाव के लिए एक दिन लकड़ी जलाने के लिए गिराया जाता है तो फिर चार दिनों के बाद ही लकड़ी गिरायी जाती है वहाँ के लोगों ने बताया कि जहाँ अलाव जलाया जाता है वही बगल में एक होम्योपैथ चिकित्सालय भी है जहां पर प्रति-दिन लगभग सैकड़ों की संख्या में मरीज दवा के लिए आते जाते रहते हैं।

अलाव न जलने के कारण आस-पास के रहने वाले लोगों व मरीजों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैह पिछले कई दिनों से चल रही शीतलहर में अलाव की व्यवस्था ठीक ढ़ग से ना होने से नगर पंचायत के लोग भी परेशान हैं। इस शीतलहर में शासन व प्रशासन द्वारा इस भीषण ठंड में अलाव जलाने के लिए फरमान जारी किया गया है। ठंडक के चलते गरीब राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं क्षेत्रीय जनता अलाव नहीं जलाने से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं।

ऐसी दशा में लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के द्वारा अलाव जलाने का दावा सिर्फ हवा-हवाई साबित हो रहा है। इस प्रकार की समस्या को लेकर वहाँ आस-पास रहने वाले ताजुद्दीन अंसारी, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, छोटू शाह, जावेद, सोनू शाह, बन्डूले, सूरज कनौजिया, गयासुद्दीन सहित तमाम लोगों ने मौके पर विरोध भी किया।