22.4 C
Delhi
Friday, November 7, 2025

अस्पताल में लाश का इलाज, परिजनों से ठगे 3 लाख रुपये

अस्पताल में लाश का इलाज, परिजनों से ठगे 3 लाख रुपये

पीलीभीत। 
तहलका 24×7
                जिले से एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को तार-तार कर दिया। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गौहनिया रेलवे क्रॉसिंग स्थित एक निजी अस्पताल पर आरोप है कि उसने मृत युवक के शव का तीन दिन तक इलाज का नाटक रचाया और परिजनों से लाखों रुपये ठग लिए।परिजनों के हंगामें के बाद अस्पताल के स्टाफ और जिम्मेदार फरार हो गए। मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
बताते हैं कि चाट फिरोजपुर निवासी विष्णु (20) शनिवार को पत्नी नीलम और परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था। रास्ते में गौवंश से टकराकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे न्यूरो केयर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से यह दिल दहला देने वाली लूट और धोखाधड़ी की शुरुआत हुई।मृतक के भाई राजेंद्र का आरोप है कि अस्पताल में दाखिल करने के तुरंत बाद डॉक्टर ने पहले 50 हजार रुपये जमा कराए।
इसके बाद ऑपरेशन का हवाला देकर एक लाख रुपये और वसूल लिए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर न तो उन्हें मरीज से मिलने दे रहे थे, न ही किसी तरह की मेडिकल रिपोर्ट दिखा रहे थे। केवल दूर से इशारे में कह देते कि मरीज को दवा दी जा रही है, ऑपरेशन हो रहा है। तीन दिन तक परिजनों को अंधेरे में रखा गया। मंगलवार को परिवार के लोगों ने जबरन मरीज को देखने की कोशिश की, तब उनकी दुनिया उजड़ गई, विष्णु की मौत पहले ही दिन हो चुकी थी।
लेकिन तीन दिन तक न केवल इलाज का नाटक किया गया, बल्कि लगातार दवाएं भेजने और पैसे वसूलने का सिलसिला भी जारी रहा। राजेंद्र ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने सच्चाई खुलने के बाद भी शर्मिंदगी नहीं दिखाई, बल्कि विष्णु को बरेली रेफर करने की तैयारी शुरु कर दी। एंबुलेंस तक बुला ली गई थी, जिससे साफ जाहिर है कि यह कोई लापरवाही नहीं, बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ किया गया मेडिकल फ्रॉड था।
जैसे ही सच्चाई का खुलासा हुआ तो परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया, पूरा अस्पताल खाली हो गया। डॉक्टर और पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गए। सूचना पर सुनगढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं मामले में सीएमओ का कहना है मामले की जांच कराई जा रही है, अगर मामला सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This