आगरा एक्सप्रेस-वे पर वीभत्स हादसा, आईडीए अध्यक्ष की डॉ पत्नी की मौत
#डिवाइडर से टकराई कार, बेटे के एडमिशन के लिए जा रहे थे कोटा
मऊ।
तहलका 24×7
जनपद निवासी इंडियन डेंटल एसोसिऐशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव वर्मा की पत्नी डॉ. अंजनी कुशवाहा की रविवार की देर रात आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं हादसे में डॉ. राजीव वर्मा और उनका बेटा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को घोसी कस्बा सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना के समय चिकित्सक दंपती अपने बेटे का एडमिशन कराने के कोटा जा रहे थे। घोसी कस्बा स्थित नवजीवन अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. अंजनी कुशवाहा अपने पुत्र का एडमिशन कराने के लिए अपने पति डॉ. राजीव वर्मा के साथ कोटा जा रहे थे। रविवार देर रात करीब 11 बजे वह उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे थे कि उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

हादसे में डॉ अंजनी कुशवाहा को गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन परिजन उनको उपचार के लिए आजमगढ़ लौट रहे थे, जहां आजमगढ़ पहुंचने पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना मिलने पर उनके आवास पर मिलने वालों का तांता लगा हुआ था।









