आजमगढ़ : नौकरी के नाम पर लिया 14 लाख, आठ साल बाद भी नहीं मिली नौकरी
# पैसा वापस मांगने पर मिल रही है एससी-एसटी में फंसाने व जान-माल की धमकी
आजमगढ़।
सुभाष सिंह
तहलका 24×7
बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव निवासी एक व्यक्ति ने जौनपुर निवासी युवक को नौकरी के नाम पर 14 लाख रुपये दिया था। आठ साल बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। अब पैसा मांगने पर आरोपी एससी-एसटी एक्ट में फंसाने व जानमाल की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने मंगलवार को एसपी को पत्रक सौंप न्याय की गुहार लगाया है।

जिवली गांव निवासी राजकुमार यादव ने एसपी को दिए पत्रक में बताया कि जौनपुर जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत कलापुर गांव निवासी अजय कुमार भाष्कर ने 2014 में उसे रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए 14 लाख रुपये की मांग किया। बैंक में खेत बंधक रख 13.33 लाख रुपये कैश व शेष 67 हजार रुपये अजय के खाते में ट्रांसफार किया गया। कैश लिए गए रुपये के बाबत अजय ने स्टांप पर लिख कर भी दिया। आठ साल का लंबा समय बीत जाने के बाद भी उसे आज तक नौकरी नहीं मिली। जिस पर उसने जब अजय से पैसा वापस करने की मांग करना शुरू किया तो पहले उसे आजकल कह कर टाला जाने लगा तो वहीं अब एससी-एसटी एक्ट में फंसाने व जानमाल की धमकी देने लगा है। पीड़ित ने नौकरी के नाम पर लिया गया पैसा वापस दिलाने व जानमाल रक्षा की गुहार एसपी से लागाया है।