26.7 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो शातिर बदमाश घायल

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो शातिर बदमाश घायल

# हाईवे पर डीजी ट्रैकिंग मशीनों को लूटने वाले गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार

आजमगढ़।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
                शुक्रवार तड़के हुए पुलिस मुठभेड़ में लखीमपुर खीरी निवासी दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। देवगांव कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को बृहस्पतिवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। हाईवे पर डीजी ट्रैकिंग मशीनों को लूटने वाले गिरोह के सात सदस्यों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें से कार सवार पांच बदमाश गोगही पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए जबकि वहां से भागे बाइक सवार दो इनामी बदमाश जानकीपुर गांव के पास पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से 80 लाख रुपये कीमत की छह 6 डीजी मशीन, तीन तमंचे, भारी संख्या में कारतूस, कार व चोरी की बाइक बरामद हुई है।
पांच सितंबर को कैथी शंकरपुर गांव के पास से कार सवार बदमाश सजा ट्रेडर्स एंड कंपनी के कर्मचारियों से डीजी ट्रैकिंग मशीन लूट ले गए थे। ऐसी कई घटनाएं होने पर एसपी सुधीर कुमार सिंह ने स्वाट, सर्विलांस टीम और देवगांव थाना प्रभारी की टीम गठित कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी देवगांव मंजय सिंह बृहस्पतिवार को गोसाईगंज में गश्त पर थे। स्वाट प्रभारी द्वितीय नंद कुमार तिवारी ने सूचना दी कि एक सिल्वर कलर की कार से पांच व बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति लालगंज से भीरा की तरफ जा रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी गोगही पुलिया के पास वाहन चेकिंग करने लगे। तभी लालगंज की ओर से कार और बाइक सवार आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार दोनों पीछे मुड़कर भाग गए। कार चालक ने भी पीछे मोड़ने का प्रयास किया पर स्वाट टीम ने उन्हें दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों में पन्नालाल निवासी कबीरपुर चकसुल्तान थाना बहरियाबाद, हरेंद्र रैदास पचारा थाना करंडर, राहुल रैदास सकरा हुसैनपुर थाना कोतवाली गाजीपुर व अनुराग सिंह निवासी प्रताप बिहार कालोनी थाना कोतवाली शहर बुलंदशहर और मोहम्मद राजू उर्फ नसरत निवासी सलेमपुर थाना बरौली बेगुसराय बिहार का निवासी है। वर्तमान में वह सेक्टर आठ बांस बल्ली मार्केट थाना सेक्टर 20 नोएडा में रह रहा था।
भागे हुए दोनों बाइक सवारों की देवगांव कोतवाली क्षेत्र के जानकीपुर गांव के पास शुक्रवार की अलसुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाश राहुल ग्राम सिद्धनपुर थाना मैलानी व दूसरा प्रदीप ग्राम महरतल्ला थाना मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी का निवासी है। दोनों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरोह के पास से 80 लाख कीमत की छह डीजी मशीनें, तीन तमंचे, कारतूस, लकड़ी के डंडे, कार व चोरी की बाइक बरामद हुई है। 

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37036140
Total Visitors
409
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               फाइनेन्स कम्पनी में...

More Articles Like This