22.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024

आजमगढ़ : फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ : फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

# 17 हजार रुपये के ई-टिकट, साफ्टवेयर, लैपटॉप, प्रिंटर एंव मोबाइल बरामद

आजमगढ़।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
           सीआईबी वाराणसी और आरपीएफ आजमगढ़ की संयुक्त टीम ने सोमवार को छापेमारी कर एक फर्जी सॉफ्टवेयर के माध्यम से ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की। दुकान संचालक द्वारा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर फर्जी यूजर आईडी बना कर अवैध रूप से सामान्य व तत्काल ई-टिकट निकाले जा रहे थे। आरोपी के पास से कुल आठ ई-टिकट भी बरामद हुए हैं।
सीआईबी वाराणसी के अभय कुमार राय व आरपीएफ थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीना ने बताया कि सूचना के आधार पर कप्तानगंज के मोलनापुर स्थित जनसेवा केंद्र पर सोमवार को छापेमारी की कार्रवाई की गई। जांच पड़ताल में यहां फर्जी सॉफ्टवेयर के माध्यम से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यहां ई-टिकट निकाले जाने की पुष्टि हुई। इस पर टीम ने संचालक नितिन कुमार यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी पानी की टंकी खरकौनी थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद कंप्यूटर व नितिन के मोबाइल आदि की जांच करने पर ज्ञात हुआ कि यहां आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विभिन्न नामों से कुल 14 फर्जी आईडी बना कर ई-टिकट निकाले जाते थे।
अभियुक्त के लैपटॉप को चेक करने पर उसमें फर्जी सॉफ्टवेयर लोड मिला। अभियुक्त के मोबाइल में वाट्सएप चैट में कई नंबरों पर ई-टिकट व सॉफ्टवेयर के लेनदेन से संबंधित हुई चैटिंग भी मिली। इसके साथ ही मौके से आठ सामान्य व तत्काल रेलवे ई-टिकट भी बरामद हुए। इनकी कीमत 17,108 रुपये थी। इसके अलावा मौके से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोबाइल को भी टीम ने जब्त किया। पूछताछ में अभियुक्त न ग्राहकों से प्राप्त ऑर्डर को फर्जी सॉफ्टवयर डेल्टा का इस्तेमाल करके भी टिकट बनाए जाने की बात को स्वीकार किया है। आरपीएफ व सीआईबी वाराणसी की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से फर्जी सॉफ्टवेयर के माध्यम से ई-टिकट बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

36797744
Total Visitors
583
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत  लखनऊ।  स्पेशल डेस्क  तहलका 24x7            ...

More Articles Like This