19.1 C
Delhi
Monday, November 10, 2025

आजमगढ़ : सड़क किनारे खड़े ट्रक से पुलिस ने बरामद किया 18 गोवंश 

आजमगढ़ : सड़क किनारे खड़े ट्रक से पुलिस ने बरामद किया 18 गोवंश 

# स्टेयरिंग फेल होने के चलते ट्रक को सड़क पर छोड़ फरार हुए चालक व खलासी 

अतरौलिया।
फैज़ान अहमद 
तहलका24×7 
             थाना क्षेत्र के देवरापट्टी गांव के पास स्टेयरिंग फेल होने से खड़े ट्रक से पुलिस को 18 गोवंश मिले। मौके से चालक व खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज की तरफ से शनिवार की देर रात एक ट्रक अतरौलिया-सिकंदरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ आ रहा था। ट्रक देवरापट्टी गांव के पास पहुंचा था कि अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई।
चालक-खलासी ने अपने स्तर से उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो सके। ट्रक बीच रास्ते में फंस जाने से जाम लग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को किनारे करवाया। तलाशी लेने पर उसमें से 18 मवेशी मिले। जिसमें चार घायल थे। जाम खत्म होने पर पुलिस ने सभी मवेशियों को पास की गोशाला भेजवाया। पुलिस ट्रक मालिक, चालक व खलासी की तलाश में जुटी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This