आजम खान से जेल में मिले सांसद चंद्रशेखर आजाद
# मुख्यमंत्री योगी के बयान ‘बंटोगे तो कटोगे’ की तारीफ की
सीतापुर।
तहलका 24×7
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आजम खान से नगीना के सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सीतापुर जेल में मुलाकात की। फर्जी दस्तावेज सहित अन्य मामलों में सजा काट रहे आजम खान से सांसद ने करीब एक घंटे तक जेल में बातचीत की। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी के बयान ‘कटेंगे तो बटेंगे’ की तारीफ की। इसके साथ ही सीएम योगी को बधाई भी दी।

चंद्रशेखर ने आजम खान को लेकर कहा कि छोटे-छोटे मामलों में भी इतनी बड़ी सजाएं, होना चिंता का विषय है। जिन जजों ने आजम खान को कई मामलों में बरी किया, उनके रातोंरात तबादले कर दिए गए। इतना ही नहीं सीतापुर जेल में उन्हें फांसी घर में रखा गया है। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात न होकर एक आपसी और पारिवारिक तौर पर मुलाकात थी। चंद्रशेखर ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक नुकसान या फायदा होता तो मैं आजम खान के पास चुनाव से पहले आता।

अगर वो एक बार इशारा कर देते तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन हो जाता।आजम खान से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं। जब मेरे ऊपर गोली चली तो वो बीमार होते हुए भी पूरे परिवार के साथ मुझे देखने आए थे। चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक नारा दिया है कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ मैं उनको इसके लिए बधाई देता हूं। इस नारे से सीख लेनी चाहिए कि दलित, पिछड़े, आदिवासी व अल्पसंख्यक लोग बटेंगे तो धीरे धीरे करके कटेंगे। इसकी शुरुआत गोरखपुर से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सीएम की साख दांव पर थी।

उन्होंने किसी तरह की कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। बता दें कि पिछले दस दिनों में आजम के परिवार से चंद्रशेखर की यह तीसरी मुलाकात है।सबसे पहले उन्होंने हरदोई जेल में बन्द अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की थी। इसके बाद उनके घर पहुंचकर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा व बड़े बेटे अदीब आजम से मुलाकात की थी।








