आबकारी विभाग ने ईंट भट्ठों से लेकर शराब दुकानों तक किया निरीक्षण ने ईंट भट्ठों से लेकर शराब दुकानों तक किया निरीक्षण
# ओवर रेटिंग व निर्धारित समय के बाद बिक्री पर भी होगी कार्रवाई
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने तथा शराब दुकानों पर ओवर रेटिंग और समय सीमा के उल्लंघन की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग ने शुक्रवार को नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी के नेतृत्व में टीम ने शहर के शराब ठेकों के साथ ईंट भट्ठों पर भी छापेमारी की, जहां कच्ची शराब बनाए जाने की सूचनाएं प्राप्त हुई थीं।

अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई। टीम ने शहर के विभिन्न शराब ठेकों पर आय-व्यय रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, लाइसेंस दस्तावेज, बिक्री दर सूची और समय सारणी की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान जहां अभिलेख संतोषजनक पाए गए, वहीं ओवर रेटिंग एवं निर्धारित समय के बाद की जाने वाली बिक्री पर सख्त नजर रखने की चेतावनी दुकानदारों को दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि समय सीमा से अधिक खुली दुकानें मिलने पर लाइसेंस निलंबन तक की कार्यवाही की जाएगी।

सोंगर, चिरैयाडीह समेत कई स्थानों पर ईंट भट्ठों पर की गई छापेमारी में टीम ने कच्ची शराब से संबंधित शिकायतों की पुष्टि के लिए स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। जांच में कहीं भी अवैध शराब का सामग्री अथवा उपकरण न मिलने पर संतोष जताया। प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि ओवर रेटिंग, निर्धारित समय के बाद बिक्री, कच्ची शराब बनाना या अवैध कारोबार को संरक्षण देना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विभाग कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप की हालत रही, वहीं कुछ शराब की गद्दी पर बैठे सेल्समैन दावा ठोंकते मिले कि स्थानीय अधिकारियों और मालिक की कृपा से ओवर रेटिंग व देर रात तक चलने वाली बिक्री को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं। फिलहाल नगर क्षेत्र में विभाग के जिम्मेदार भीम तिवारी के कारनामों की चर्चा जोरों पर है, जिनकी कृपा दृष्टि से दूसरे गाँव का ठेका दूसरे गाँव में संचालित हो रहा है। लम्बे समय से मलाई काट रहे श्री तिवारी से की गईं शिकायत पर कारर्वाई हो न हो लेकिन अनुज्ञापी तक सूचना पहुंचाना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है, शायद।








