28.1 C
Delhi
Monday, October 6, 2025

आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या, कमरे में ही शव दफ्न कर सोती रही

आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या, कमरे में ही शव दफ्न कर सोती रही                

जौनपुर/मुंबई। 
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
               पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक ह्रदय विरादक घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसकी लाश को कमरे के अंदर ही दफ्ना दिया। घटना जिले के कलीचाबाद अभयचंद पट्टी गांव निवासी विजय चौहान के साथ हुई है, जो अपनी पत्नी चमन चौहान के साथ रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई के नालासोपारा इलाके में रह रहा था।जानकारी के अनुसार विजय चौहान की शादी आठ साल पहले चमन चौहान से हुई थी।
दोनों सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे। इसी दौरान विजय अचानक लापता हो गया। जब कई दिनों तक उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। संदेह होने पर परिवार ने नालासोपारा स्थित उसके कमरे की तलाशी ली। कमरे की फर्श पर एक जगह की टाइल्स बाकी हिस्से से अलग रंग की दिखी, जिससे शक और भी गहरा हो गया। जब उस स्थान की खुदाई की गई तो वहां से बदबू फैलने लगी और अंदर से विजय का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
परिजनों का आरोप है कि विजय की पत्नी चमन चौहान ने अपने प्रेमी बिहार प्रान्त निवासी मोनू के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए कमरे के फर्श में ही दफना दिया। हत्या के बाद दोनों ने टाइल्स दोबारा लगाकर वारदात को छिपाने की कोशिश की। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कातिल पत्नी उसी कमरे में मृत पति की लाश के ऊपर बेड लगाकर चैन की नींद सोती रही।
घटना का खुलासा होते ही मुंबई से लेकर जौनपुर तक सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी चमन चौहान और प्रेमी मोनू फरार हैं। विजय की हत्या कब की गई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। जघन्य अपराध से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This