13.1 C
Delhi
Sunday, November 23, 2025

आशुतोष हत्याकांड : मुख्य आरोपी जमीरउद्दीन को कोतवाली लेकर पहुंची पुलिस

आशुतोष हत्याकांड : मुख्य आरोपी जमीरउद्दीन को कोतवाली लेकर पहुंची पुलिस

# घटना के बाबत होगी पूछताछ, 

# पुलिस को मिल सकती है अहम जानकारी

शाहगंज, जौनपुर।
तहलका 24×7 
                क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में 13 मई को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर पत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट आशुतोष श्रीवास्तव हत्या कर दी। मामले के एक आरोपी जमीरउद्दीन को मुंबई में पकड़ने के बाद ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर कोतवाली पुलिस सोमवार की शाम शाहगंज कोतवाली पहुंची जहां पर उससे पूछताछ किया जाना है। पुलिस को उम्मीद है कि कुछ अहम जानकारी हाथ लग सकती है।
इमरानगंज बाजार में 13 मई की सुबह बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार व भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी। मृतक के भाई संतोष की तहरीर पर सबरहद गांव निवासी नासिर जमाल, उनके रिश्ते के भाई कामरान उर्फ अर्फी गांव के ही जमीरउद्दीन कुरैशी व जिला जेल में बंद मो. हाशिम के अलावा पांच अज्ञात के खिलाफ साजिश रचकर आशुतोष की हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की।आरोपी जमीरउद्दीन को मुंबई के भिवंडी से गिरफ्तार किया गया था। उसे ट्रांजिस्टर डिमांड पर लेकर ट्रेन से गत बुधवार को जौनपुर लाया जा रहा था और रास्ते में खंडवा रेलवे स्टेशन से वह चकमा देकर फरार हो गया। जिसमें उप निरीक्षक मंसाराम गुप्ता व आरक्षी बृजेश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया।
फरारी के बाद जमीरउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व यूपी पुलिस की टीम में लगातार तलाश कर रही थी। टीम को सफलता मिली और जमीरउद्दीन को एक बार फिर से मुंबई के बोरीवली से पकड़ा गया। पुलिस पुनः उसको जौनपुर लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की और उसे प्राइवेट वाहन से शाहगंज लाया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This