इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
# खेतासराय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के निकट हादसा, मानसिक रुप से अस्वस्थ थी मृतका
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर गुरुवार दोपहर एक हृदय विदारक घटना हुई। शाहगंज से जौनपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्धा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्रवाई शुरु की।

मृतका की पहचान नगर के पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी धर्मादेवी (65) पत्नी स्वर्गीय पतिराम यादव के रुप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थीं और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से निकली थीं। मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं। वृद्धा की मौत से परिवार में मातम पसरा रहा।








