इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार को 28 रजब के मौके पर परंपरागत जुलूस निकाला गया। अलम और ज़ुलजना के साथ निकले इस जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।जुलूस वर्षों पुरानी परंपरा के तहत रजब माह की 28 तारीख को आयोजित किया जाता है, जो इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला की ओर किए गए ऐतिहासिक सफर की याद में निकाला जाता है।

इस अवसर पर कर्बला में इमाम हुसैन और उनके परिवार पर हुए अत्याचारों तथा उनके साथियों की कुर्बानियों को याद किया गया। रविवार सुबह करीब 11 बजे जुलूस अपने निर्धारित प्राचीन मार्ग से होता हुआ लखनऊ-बलिया मार्ग पर स्थित पंजा शरीफ रौजे पर पहुंचकर संपन्न हुआ।

जुलूस में शिया समुदाय के कई धर्मगुरुओं की मौजूदगी रही। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए जायरीनों ने जुलूस की जियारत की।इस दौरान शमीम हैदर, कमर अब्बास, आले हसन गुल्ला, प्यारे हसन, वारिस हाशमी, ज़ाकिर हुसैन, जफर, तपाऊ, बब्लू इलेक्ट्रॉनिक और हसन मेहंदी सहित हजारों अकीदतमंद मौजूद रहे।








