13.1 C
Delhi
Sunday, November 23, 2025

ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर देश में राजकीय शोक की घोषणा, देशभर में आधा झुका रहेगा तिरंगा

ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर देश में राजकीय शोक की घोषणा, देशभर में आधा झुका रहेगा तिरंगा

नई दिल्ली।
तहलका 24×7 
           भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।
मंगलवार को शोक दिन के पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है। साथ ही शोक के दिन सरकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
हादसे के समय हेलीकॉप्टर में रईसी के साथ ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, बॉडीगार्ड और सुरक्षा प्रमुख भी सवार थे। सभी पड़ोसी देश अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने के बाद हेलीकॉप्टर से तबरेज शहर जा रहे थे। ईरान-अजरबैजान की सीमा पर पहाड़ी क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण वर्जेकान के आसपास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This