उधारी मांगने पर मारपीट कर किया मरणासन्न, दंपति समेत चार पर केस
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में उधारी का पैसा मांगना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोप है कि उधारी की रकम मांगने पर दंपति समेत चार लोगों ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग व गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार सरपतहा थाना क्षेत्र के जहीरूद्दीनपुर गांव निवासी सूबेदार पुत्र राम सूरत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह चारा काटने की मशीन चलाता है, जो कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी रूबी बिंद के यहां काम किया था,जिसका पैसा बाकी था।

आरोप है कि बीते 23 नवंबर को बकाया मांगने के लिए पहुंचा था। इसी बात से नाराज होकर आरोपितों ने उसे गाली गलौज देते हुए कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रूबी बिंद उसके पति व दो अज्ञात आरोपियों पर गंभीर धाराओं सहित दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।








