उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प
अखण्डनगर, सुल्तानपुर।
दीपक जायसवाल
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय सम्मेलन शुक्रवार को क्षत्रिय भवन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक (बेसिक) कौस्तुभ सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में काशी क्षेत्र भाजपा के उपाध्यक्ष संत बक्स सिंह ‘चुन्नू जी’ एवं श्री विश्वनाथ शिक्षण समूह के प्रबंध निदेशक शशि प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रधान संरक्षक अमरनाथ सिंह ने किया। सम्मेलन को प्रधानाचार्य परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. केडी सिंह, मंडल उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अजय कुमार ओझा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. गुलाब सिंह, महेश कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष राज नारायण उपाध्याय, मनोज कुमार मिश्रा, विजय कुमार वर्मा प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष राधा कृष्ण मिश्र, कृपाशंकर दुबे आदि ने अपने विचार रखे।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र पटेल ने शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने के लिए निर्णायक संघर्ष का आश्वासन दिया। वहीं प्रदेश मंत्री पंकज सिंह ने शिक्षकों से संगठन पर विश्वास बनाए रखने, शिक्षक एकता को मजबूत करने तथा शिक्षकों को शिक्षण कार्य से इतर ड्यूटी में लगाए जाने का विरोध करने का आह्वान किया।
सम्मेलन के संयोजक एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाठक ने तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, पुरानी पेंशन बहाली जैसे ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

जिला मंत्री पंकज सिंह ने कहा संघ शिक्षकों की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर राधा रमण मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, हरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, शीश कमल चौधरी, विवेक वर्मा, हीरालाल चौहान, अभिषेक, महेंद्र कुमार दुबे, महेंद्र कुमार मिश्रा, बाबूराम, जयंत सिंह, ओंकार नाथ सिंह, प्रवेश कुमार यादव, जय प्रकाश सरोज सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।








