13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

एकता गुप्ता हत्याकांड: विमल ने एक घूंसे में तोड़ दी महिला के जबड़े की 20 हड्डियां

एकता गुप्ता हत्याकांड: विमल ने एक घूंसे में तोड़ दी महिला के जबड़े की 20 हड्डियां

कानपुर। 
तहलका 24×7 
               शहर के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को एकता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। जिसे देखकर पुलिस अफसर भी हैरान हैं। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि विमल सोनी ने एकता की नाक के पास पंच मारा था। यह पंच इतना जबरदस्त था कि इससे नाक से लेकर जबड़े तक की 20 हड्डियां टूट गई थी। अब पुलिस ने शव के अवशेषों को डीएनए जांच के लिए भेजने की कवायद शुरु कर दी है। वहीं 5 नवंबर को पुलिस को आरोपी की रिमांड मिल सकती है।
कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर ने बताया कि एकता हत्याकांड में पुलिस की ओर से आरोपी विमल सोनी से पूछताछ को लेकर 50 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है।हालांकि सबसे ज्यादा फोकस इस बात पर होगा कि आरोपी विमल ने एकता के शव को डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफीसर्स क्लब में ही जाकर क्यों दफनाया। अभी तक आरोपी विमल ने जो भी जानकारी पुलिस को दी है, उस जानकारी से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे। जिससे इस हत्याकांड के सभी राज सामने आ सकें।
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान जरुरत पड़ने पर सख्ती भी बरती जाएगी। हम एक-एक बिंदु पर पूरी तरीके से अपनी चार्जशीट को लेकर बेहतर रिपोर्ट तैयार करने की कोशिश करेंगे। मामले में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर पहले ही कह चुके हैं आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सजा दिलाई जाएगी।
शहरभर में एकता गुप्ता हत्याकांड सुर्खियों में है। पुलिस ने आरोपी विमल को 26 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। उसी दिन देर रात डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड से एकता का शव भी बरामद किया था। शव चार माह पुराना था। उसके बाद से ही लगातार एकता के परिजन यह बात कह रहे हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसी संबंध में एकता की मां ने उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता से मुलाकात की।
बताते चलें कि सिविल लाइंस के ऋषि नगर शुक्लागंज की रहने वाली एकता गुप्ता की 24 जून की हत्या कर दी गई थी।पति राहुल गुप्ता समेत परिवार के अन्य लोग तलाश में जुटे थे।जिम ट्रेनर विमल सोनी ने हत्या की थी। इसके बाद लाश को ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया था। यह जगह कानपुर के डीएम ऑफिस के बगल है। एकता की शादी साल 2010 में राहुल गुप्ता से हुई थी। एकता के दो बच्चे हैं। पुलिस ने विमल को चार महीने बाद गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर एकता के शव को गड्ढे से बरामद किया गया। इसके बाद से वारदात में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This