एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर
आजमगढ़।
तहलका 24×7
एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया एनकाउंटर में ढेर हो गया है। यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में वह मारा गया है। शंकर के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।आजमगढ़ में हुई इस मुठभेड़ में अपराधी के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। यूपी एसटीएफ ने बताया कि अपराधी 2011 से फरार था।

इसके बाद वह लूट और अपहरण जैसे अपराधों को अंजाम देता रहा। जहानागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को यूपी एसटीएफ और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायर कर भाग रहा एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया गोली से ढेर हो गया। आरोपी रौनापार थाना इलाके के हाजीपुर गांव का निवासी था। जान से मारकर पिकअप लूटने के मामले में फरार चल रहा शंकर वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।








