एतिहासिक मिराशाह के मेले में पहुंचे हजारों ज़ायरीन
# मन्नतें पूरी होने पर चढ़ाई चादर
पिंडरा, वाराणसी।
जितेंद्र जायसवाल
तहलका 24×7
क्षेत्र के प्रसिद्ध मिराशाह का मेला गुरुवार को शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में बाबा के अक़ीक़दमन्दों ने मत्था टेका और मिन्नते की। इस दौरान व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

बाबा के मजार पर दो तरफ से रास्ते हैं लेकिन रास्ता सकरा होने के कारण कई लोग बगल के खेत में गिरते पड़ते मज़ार तक पहुँचे। बाबा के भक्त मन्नतें पूरी होने पर मज़ार पर चादर कर दुआख्वानी की। बाबा के खादिम मुनौवर खान बताया कि मेला कमेटी के द्वारा खोया पाया केंद्र, कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ दूर दराज से आये भक्तो की सेवा में लगे रहे। उन्होंने बताया कि देर शाम तक बाबा के मज़ार पर 50 हजार से अधिक लोगों ने मत्था टेका।

मेले का आकर्षण झूले, खिलौने की दुकानों के अलावा घर गृहस्थी के सामान रहे। लकड़ी के बने सामान की खूब बिक्री हुई। वहीं मेले के चलते वाराणसी- जौनपुर मार्ग पर पूरे दिन वाहन रेंगते नजर आए। मेले की भीड़ पिंडरा, फूलपुर, मिराशाह व जमापुर तक रही। दोपहर बाद मेले में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मज़ार के आसपास कई सदिंग्ध उचक्कों को पुलिस हिदायत देकर भगाया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि मेला सकुशल सम्पन्न हुआ।








